कोरबा। जिले में एक किंग कोबरा ने छोटे सांप को अपना शिकार बनाया। सांप को निगलते हुए वीडियो भी सामने आया है। जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर कोरबा वनमंडल के ग्राम कोरकोमा में बालमुकुंद राठिया के खेत में ये नजारा देखने को मिला है।
ग्रामीण जब खेत में धान कटाई कर रहे थे, तभी उन्हें सरसराहट सुनाई दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक बड़ा किंग कोबरा एक गेहूआं सांप को निगल रहा था। इस नजारे को देखकर किसान और ग्रामीण हैरान रह गए।
जैसे ही किंग कोबरा के सांप को निगलने की खबर बस्ती में फैली, बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और काफी देर तक वहां मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी किंग कोबरा को इस आबादी वाले क्षेत्र में देखा जा चुका है। रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसाइटी (RCRS) के अध्यक्ष अविनाश यादव ने बताया कि किंग कोबरा ऐसा सांप है जो दूसरे जहरीले सांपों को खाता है।
यह अपने आहार में कोबरा, रैट स्नेक और मॉनिटर लिज़र्ड जैसे सरीसृपों को शामिल करता है। यह पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।