दीपावली पर्व पर शांति भंग के आरोप में 45 लोगों को भेजा गया जेल 

60 से अधिक व्यक्तियों पर बाउंड ओवर की कार्यवाही।
तिल्दा नेवरा पुलिस की सजगता क्षेत्र में रहा चर्चा ।
तिल्दा -नेवरा। दीपावली पर्व मे असमाजिक तत्वों पर लगाम कसते हुए तिल्दा नेवरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही किया है। दीपावली पर्व पर शांति भंग करने के आरोप में 45 लोगों को जेल भेजा गया ,वहीं 60 से अधिक व्यक्तियों पर बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई । तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में इसे एक बड़ा कार्यवाही माना जा रहा है । रायपुर जिला के तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम , एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने दीपावली पर्व के दौरान शांति भंग करने वाले आरोपियों पर सख्ती बरतते हुए कड़ी कार्यवाही किया गया है , पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दीपावली पर्व की मद्देनजर पुलिस ने असमाजिक तत्वों पर लगाम कसना शुरू कर दिया था पुलिस प्रशासन का आशय था कि इस त्योहार में कोई अप्रिय घटना ना हो ,इसके लिए पुलिस प्रशासन काफी सतर्क नजर आये , थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में तिल्दा नेवरा पुलिस एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त पेट्रोलिंग टीम तैयार कर क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते हुए ग्रामीण अंचल के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों के सहयोग से दीपावली पर्व को शांति पूर्ण रूप से संपन्न कराने में सफलता हासिल किया , थाना प्रभारी की रमाकांत तिवारी के नेतृत्व की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है जिसके कुशल नेतृत्व से दीपावली पर्व पर क्षेत्रवासियों ने परिजनों के साथ शांतिपूर्ण त्योहार का आनंद लिया । पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों एवं संदिग्ध को शांति भंग एवं संज्ञेय अपराध घटित करने के पूर्व ही तत्काल हिरासत में ले लिया । तिल्दा -नेवरा पुलिस ने धारा 170 बी एस एम एस के तहत कुल 46 आरोपियों को जेल भेजा, वहीं 60 से अधिक व्यक्तियों पर बाउंड ओवर की कार्यवाही न्यायालय से करायी गयी । तिल्दा -नेवरा पुलिस की सजगता व कुशल नेतृत्व की क्षेत्र मे काफी चर्चा हो रही है ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *