दुर्ग। धनतेरस की पूर्व संध्या पर डिपरापारा थाना कोतवाली क्षेत्र में 25 साल की युवक की हत्या हुई है, मृतक का हाल ही में विवाह हुआ था, दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मामले में फिलहाल 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
मार्केट में मिली थी लाश
कोतवाली थाना अंतर्गत इंदिरा मार्केट में पत्थर से युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने का मृतक से बीड़ी मांगने को लेकर विवाद हुआ। इससे उपजे झगड़े के दौरान आरोपी ने युवक के सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि 9 अक्टूबर को इंदिरा बाजार सब्जी मंडी में एक शव मिला था, जिसकी पहचान नरेश ठाकुर उर्फ छोटू के रूप में हुई थी।
मामले में मृतक के भाई विकास राजपूत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा भाई नरेश रोजाना इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी में सोता था। लेकिन 9 अक्टूबर को उसकी लाश मिली। उसके सिर से काफी खून निकला है। पीएम रिपोर्ट से हत्या का खुलासा होने पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर नाबालिग को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में किशोर ने बताया कि 8 अक्टूबर की रात वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में बाजा बजाने गया था। रात 12 बजे लुचकी पारा से पैदल बीड़ी पीते इंदिरा मार्केट सब्जी मंडी पहुंचा, जहां उससे एक व्यक्ति बीड़ी मांगने लगा। उसने मना किया तो विवाद करने लगा। इस पर उसने पत्थर को उसके सिर पर मार दिया।