रायपुर/बिहार। पटना में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, “बिहार में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। आज हम तीन विधानसभाओं की नामांकन रैली के लिए छत्तीसगढ़ से आए हैं। बांकीपुर विधानसभा से हमारे संगठन के प्रभारी नितिन नबिन आज नामांकन दर्ज करेंगे। तारापुर से बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी अपना नामांकन दर्ज करेंगे और फिर हम मुंगेर जाएंगे। यहां पर NDA का बहुत अच्छा प्रभाव है… लगातार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद भी बिहार को लगातार मिल रहा है। NDA को यहां भारी सफलता मिलेगी।”
आरजेडी से निष्कासित होने के बाद अपनी पार्टी बना चुके तेज प्रताप यादव आज महुआ विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। मुंगेर की तारापुर सीट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और समस्तीपुर की सरायरंजन सीट पर जेडीयू के मंत्री विजय कुमार चौधरी अपने-अपने नामांकन करेंगे। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पार्टी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे। पटना की दानापुर सीट से बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव नामांकन करेंगे, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सीएम योगी सहरसा में बीजेपी उम्मीदवार आलोक रंजन के नामांकन में भी शामिल होंगे।