एलीफेंट ऐप से हाथियों की ट्रैकिंग कर समय रहते जान और माल बचाए : CM साय

रायपुर। कलेक्टर्स एवं डीएफओ की बैठक में सीएम साय ने कहा, गज संकेत एलीफेंट ऐप से हाथियों की ट्रैकिंग करें , वास्तविक समय में हाथी की ट्रैकिंग होगी, कम नेटवर्क वाले क्षेत्रों में निगरानी भी होगी, क्षेत्रीय भाषाओं में ग्रामीणों को जागरूकता एवं शिक्षा की जानकारी मिलेगी। छत्तीसगढ़ में सफलता मिलने के कारण देश के 6 अन्य राज्यों में भी इसका उपयोग शुरू हो रहा है, वर्तमान में 14 वनमण्डलों में लागू, एक महीने में सभी वन मंडलों में लगभग ऐप लागु करें।

बता दें कि प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 अक्टूबर से 3 दिवसीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। सोमवार को सीएम ने सभी जिलों पुलिस अधीक्षकों के कामों की समीक्षा की। SP कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था, नशे के अवैध कारोबार और सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाई जाए। क्योंकि नशा क्राइम को बढ़ावा देता है। NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामलों में समय सीमा के अंदर कार्रवाई की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए, ताकि अन्य राज्यों से आने वाली अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। वहीं रविवार 12 अक्टूबर को सीएम ने लगभग 9 घंटे तक कलेक्टरों के काम की समीक्षा की थी। काम लापरवाही करने वाले अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *