एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म की रिलीज के बाद पूरी टीम कई जगहों पर प्रेस से रूबरू हो रही है और फिल्म बनाने के पीछे का कारण उनका विजन सभी के साथ शेयर कर रही है. हाल ही में कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) की पूरी स्टारकास्ट और टीम दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची थी. दिल्ली में हुए इस इवेंट में लल्लूराम डॉट कॉम भी शामिल हुआ था.
‘हमने बड़े लेवल में उठाई लोकल आदिवासी की आवाज’
फिल्म कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) की कहानी को लेकर बात करते हुए ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने बताया कि जो पहला पाठ आया था कांतारा उस समय हमने कांतारा की दुनिया को शुरू किया था. इसके बाद इसमें काफी और ज्यादा मेहनत किया है. उस समय से हमको प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया है. कौशल कर्नाटक की एक जघन्य कहानी को हमने दिखाया है. वहां के लोकल आदिवासी की आवाज बनके हमने हमारे प्रकृति की कहानी दिखाया है. हमने उस समय भी कहा था मोर रीजनल टू मोर यूनिवर्सल होता है. यही कारण है कि इसे लोगों के बीच काफी प्यार मिल रहा है.’
एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने बात करते हुए कहा- फिल्म को बनाने में प्रोडक्शन के टी बॉय से लेकर प्रोडक्शन हाउस तक सभी ने काफी मेहनत किया है. इसी का नतीजा है की फिल्म इतनी बेहतर बनकर आपके सामने आई. फिल्म निर्माण के दौरान उनकी टीम और वह कभी-कभी 48 घंटे तक बिना सोए काम करते रहते थे.