भिलाई। शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने दुर्ग शहर में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया। उन्होंने x पोस्ट में बताया, दुर्ग शहर में निर्माणाधीन स्विमिंग पूल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति और निर्माण से जुड़ी सभी पहलुओं की जानकारी ली। करीब 1.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा यह स्विमिंग पूल खेल प्रेमियों के लिए एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। कार्य में लगे अभियंताओं को गुणवत्ता बनाए रखते हुए निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सभापति श्याम शर्मा, पार्षद कमल देवांगन, गुड्डू यादव एवं अभियंता सी.के. सोने उपस्थित रहे।