मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल 2025 में 206 करोड़ से अधिक ग्राहकों ने हिस्सा लिया

रायपुर: मीशो की वार्षिक मेगा ब्लॉकबस्टर सेल 2025 संपन्न हो चुकी है। इस सेल में ग्राहकों, विक्रेताओं और ब्रांड्स की रिकॉर्ड प्रतिबद्धता दर्ज हुई। इस साल की सेल में देखने को मिला कि टेक्नोलॉजी, किफायत और विश्वास किस प्रकार पूरे भारत में फेस्टिव कॉमर्स को आकार दे रहे हैं। दिल्ली से लेकर विशाखापट्नम तक के व्यवसायों ने दीवाली से पहले लाखों नए उत्पाद लॉन्च किए।
सेल के दौरान मीशो के प्लेटफॉर्म पर 206 करोड़ ग्राहक आए। शॉपर्स ने 117 मिलियन से अधिक घंटे मीशो प्लेटफॉर्म पर बिताए। प्रिपेड लेनदेन भी 57 प्रतिशत बढ़े। इससे प्रदर्शित होता है कि भारतीय शॉपर्स के बीच डिजिटल भुगतान लोकप्रिय हो रहा है। त्योहारों पर होने वाली खरीदारी में कुर्ती, ज्वेलरी, लिपस्टिक, पूजा डेकोर और बच्चों के एथनिक वियर सबसे अधिक लोकप्रिय रहे।
सेल के दौरान विक्रेताओं ने 4.6 करोड़ नए उत्पाद लॉन्च किए। प्लेटफॉर्म से 49,000 नए विक्रेता जुड़े। साल-दर-साल विक्रेताओं की प्रतिभागिता में 57 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह वृद्धि दिल्ली, मुंबई और बैंगलुरू जैसे महानगरों और वारंगल, छपरा और कुडप्पा जैसे शहरों में दर्ज हुई। सेल के दौरान मीशो ऐप को 2 करोड़ बार डाउनलोड किया गया, जिससे भारत में मीशो की पहुँच बढ़ी। लगभग 45 प्रतिशत ग्राहक टियर 4 शहरों से आए, जिससे प्रदर्शित होता है कि ई-कॉमर्स भारत के कोने-कोने में पहुँच रहा है। अब मीशो की महा दीवाली सेल 4 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगी। जहाँ लोग दीवाली की तैयारी में लगे हैं, वहीं यह आगामी सेल उन्हें अलग-अलग बजट में उत्पादों का विस्तृत संग्रह उपलब्ध कराएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *