रायपुर। खरोरा में किशोरी के साथ अनाचार करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, 20 सितंबर को महिला थाना से बिना नम्बरी डायरी प्राप्त होने पर असल नम्बरी अपराध क्र. 650/25 धारा-65(1),3(5)भा.न्या.सं. एवं 04, 06 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले मे पीड़िता (माननीय न्यायालय के आदेशानुसार पहचान गोपनीय रखने से पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया है पीड़िता उपचार्थ मेकाहारा रायपुर में भर्ती होने से परीक्षण रिपोर्ट एवं बेडहेड टिकट अप्राप्त है।
मामले में अब तक के सम्पूर्ण विवेचना में परिजनों के कथन लेखबद्ध कर,घटना स्थल निरीक्षण,जप्ती पीड़िता का अंकसूची, मेमोरेण्डमकथन , घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से कानूनी प्रावधानो पालन करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारी की लिखित सूचना परिजन को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार दरिंदे
(01)पूर्णेन्दु धीवर उर्फ जस्सी पिता संतोष धीवर उम्र-20 साल पता- फरहदा थाना खरोरा जिला-रायपुर
(02) लोकेश कुमार यादव उर्फ लल्ला पिता स्व. शंकर लाल यादव उम्र- 20 साल फरहदा थाना खरोरा जिला-रायपुर