होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) को सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ा है. वहीं, अब इस फिल्म ने ओटीटी पर रिलीज होते ही इतिहास रचते हुए नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बता दें कि सिनेमैटिक यूनिवर्स की ये फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज के बाद 24 घंटे से ज़्यादा समय तक लगातार नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. सिनेमाघर में दर्शनों का दिल जीतने के बाद इस फिल्म ने ओटीटी पर भी लोगों के दिल पर काबू कर लिया है.
होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस की इस सिनेमैटिक यूनिवर्स ने आधिकारिक लाइनअप जारी कर दिया है. इस एनिमेटेड फ्रैंचाइजी की आने वाली 6 फिल्में एक दशक तक भगवान विष्णु के दस दिव्य अवतारों की गाथा को पर्दे पर दिखाने वाली है. महावतार नरसिम्हा (2025) से इस यूनिवर्स की शुरुआत करने के बाद मेकर्स महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035) और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) जैसी फिल्में भी बनाने वाले हैं.