रायपुर। पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने फर्जी मतदान करवाया था, गृहमंत्री विजय शर्मा ने सबूत जारी किए। गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में जो खुलासे किए उससे हड़कंप मच गया है। बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से फर्जी वोटर को हटाने और चुनाव को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चलाया जा रहा है। आयोग का मानना है कि वह इसी पैटर्न पर अब देश भर में इसे अमल में ला सकता है।
इस बीच एसआईआर को लेकर जो सवाल थे वह भी सुप्रीम कोर्ट में मामला पहुंचने के बाद अब किसी तरह का कोई सवाल नहीं रह गया है। आयोग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को पहले ही एसआईआर की तैयारी करने के निर्देश दिए गए है। ऐसे में अगला फैसला उनके फीड़बैक व तैयारी को देखने के बाद दिया जाएगा। लेकिन इस बीच जो संकेत मिल रहे है उसके तहत देश भर में एसआईआर कराने का ऐलान सितंबर के अंत तक किया जा सकता है।