नए वर्ष में राजधानी रायपुर के अग्रसेन धाम में होगा 3100 दादी भक्त महिलाओं का भव्य महा मंगल पाठ

नारायणी सेवा धाम सेवा समिति चांपा के मार्गदर्शन में होगा चार दिवसीय महा महोत्सव
सक्ती- नारायणी धाम सेवा समिति चांपा जिला- जांजगीर चांपा के मार्गदर्शन में 31 दिसंबर 2021 एवं 1,2,3 जनवरी 2022 को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अग्रसेन धाम जी ई रोड फुंड़हर में 3100 प्लस महा मंगल पाठ का आयोजन किया गया है
तथा उपरोक्त आयोजन को लेकर जहां पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों के दादी भक्त तैयारियों में जुटे हुए हैं,तो वही इस महा मंगल पाठ महोत्सव में देश के प्रसिद्ध मंगल पाठ, भजन गायक सौरभ मधुकर कोलकाता अपनी प्रस्तुति देंगे, 31 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से राजसिय विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी, तो वहीं इस चार दिवसीय आयोजन में सवा करोड़ फूलों का अखंड महाअभिषेक, मेहंदी उत्सव, दादी जी का भव्य दरबार, दादी जी का अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग उत्सव एवं 3100 दादी भक्त महिलाओं का एक ही श्रृंगार में महा मंगल पाठ का आयोजन होगा, तो वहीं इस आयोजन का दिव्य चैनल पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि रायपुर में होने वाले इस महा मंगल पाठ को लेकर ड्राई फ्रूट्स भोग हेतु इच्छुक दादी भक्त 7100/- रुपए,सवामणी हेतु 5100/- रुपए, छप्पन भोग हेतु 3100/- रुपए,पान भोग हेतु 2100/- रुपए एवं प्रति फुल 5/- की सहयोग राशि देकर इस महा मंगल पाठ में अपना योगदान दे सकते हैं
सदस्यों ने बताया कि फूलों से प्राप्त सहयोग राशि को नारायणी धाम सेवा समिति चांपा के निर्माणाधीन मंदिर में लगाया जाएगा एवं महा मंगल पाठ के आयोजन को सफल बनाने हेतु  नारायणी धाम सेवा समिति चांपा के सभी दादी भक्तों ने लोगों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक इस आयोजन में अपनी सहभागिता करें एवं अन्य दादी भक्तों को भी इसकी जानकारी प्रदान करें वही रायपुर की  प्रीति अग्रवाल, संध्या अग्रवाल,  रेनू पोद्दार,  सुनीता पोद्दार,  वंदना अग्रवाल,पार्वती शर्मा,  मोना अग्रवाल,  निधि सरावगी ने सभी दादी भक्तों महिलाओं से इस महामंगल पाठ के पुनीत आयोजन में अवश्य शामिल होने की अपील की है
वहीं आयोजन समिति द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर इस भव्य महा मंगल पाठ का प्रचार प्रसार किया जा रहा है,एवं दादी वक्त महिलाओं में भी इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है, तथा कार्यक्रम स्थल को भी आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया जाएगा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नारायणी धाम सेवा समिति चांपा सहित राजधानी रायपुर के भी दादी भक्त निरंतर प्रदेश के विभिन्न शहरों में प्रवास कर दादी भक्तों को आमंत्रित कर रहे हैं,साथ ही रायपुर की समाज सेविका एवं दादी भक्त  प्रीति अग्रवाल ने बताया कि विश्व के इतिहास में यह पहली बार होगा जब दादी जी का सवा करोड़ फूलों से महा अभिषेक अखंड महा अभिषेक किया जाएगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *