एनएमडीसी बचेली काॅम्पलेक्स के द्वारा एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में दिनाॅंक 25 नवम्बर 2021 को अपोलो सुपरस्पेशालिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन करवाया गया। इस मेडिकल कैम्प मे अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से पधारे डाॅं. रफोस डेमल जेवियर, हृदय रोग विशेषज्ञ, डाॅं. सी.वी.एस. कृष्णा तेजा, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डाॅं. रमाकान्त रेड्डी, गैस्ट्रोएंट्रोलाॅजिस्ट एवं डाॅं. विजय करण रेड्डी, रेडियेशन आंकोलाॅजिस्ट ने मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया जिसका एनएमडीसी के अधिकारी कर्मचारी, आदिवासी, नगरवासी एवं दूर-दराज के ग्रामीणों ने भी लाभ प्राप्त किया। यह मेडिकल कैम्प प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं पुनः सायंकाल 4.00 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित किया गया। कुछ मरीजों ने विशेषज्ञों की सलाहनुसार अपनी जाँच करवाने के पश्चात जाँच रिपोर्ट को अपोलो विशेषज्ञों को पुनः दूसरे पहर मे दिखाकर चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया। हृदय रोग विशेषज्ञ के चिकित्सा परामर्शनुसार कुछ मरीजों का ईको परीक्षण भी किया गया एवं गैस्ट्रोएंट्रोलाॅजिस्ट ने कुछ मरीजों का एन्डोस्कोपि परीक्षण भी किया।
दूसरे दिन दिनांक 26.11.2021 को अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से आये विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परियोजना अस्पताल किरन्दुल में मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया जिसका यहाँ के सभी कर्मचारियों, आदिवासियों एवं नगरवासियों ने लाभ प्राप्त किया।
इस सुपरस्पेशालिस्ट मेडिकल कैम्प का आयोजन पी.के.मजुमदार, मुख्य महाप्रबंधक, एनएमडीसी बचेली काॅम्पलेक्स के मार्गदर्शन में हुआ एवं. धर्मेन्द्र आचार्या, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक), जी. गणपत, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) एवं अन्य अधिकारियों का पूर्ण सहयोग रहा।
एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली के मुख्य चिकित्सा प्रशासक, डाॅ एस. एम. हक ने बताया कि एन.एम.डी.सी., बी.आई.ओ.एम., बचेली काॅम्पलेक्स के मुख्य महाप्रबंधक महोदय ने अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से पधारे सभी विशेषज्ञों को धन्यवाद दिया कि उन लोगों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर बचेली एवं किरन्दुल जैसे सुदूर क्षेत्र में आकर मरीजों को अपनी सेवा प्रदान की।