डोंगरगढ़। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। अब नगरवासी पुलिस की गश्त को तमाशा और खुद को असुरक्षित मान रहे हैं। वायरल वीडियो रेलवे चौक स्थित न्यू पटियाला किराना दुकान का बताया जा रहा है, फुटेज में साफ दिख रहा है कि अपराधी बड़ी सहजता से शटर का ताला तोड़ते हैं, दुकान के अंदर घुसकर काजू, किशमिश, बादाम, शैंपू, बिस्किट जैसी महंगी सामग्री समेटते हैं और गल्ले से 6 हजार नगद निकाल लेते हैं।
इतना ही नहीं, जाते-जाते दुकान के दोनों ताले भी साथ ले गए। दुकान संचालक चिंटू पटियाला ने बताया कि उनका करीब 30 से 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। खंडूपारा की चोपड़ा किराना दुकान का भी यही हाल हुआ। यहां से चोरों ने सिगरेट पैकेट, अन्य महंगी सामग्री और करीब 3 हजार नगद पार कर दिया।
दुकान संचालक का मानना है कि दोनों चोरी एक ही गिरोह ने की है। लोग अब तंज कसते हुए कह रहे हैं – “डोंगरगढ़ में चोरों की ड्यूटी नाइट शिफ्ट में और पुलिस की ड्यूटी सिर्फ कागज पर है।” नगरवासियों का गुस्सा इस बात पर है कि जब कैमरा अपराधियों की पहचान दिखा रहा है तो पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर पा रही है।