पं. विद्याचरण शुक्ल वार्ड 50 में प्रॉपर्टी का स्वामित्व परिवर्तन

रायपुर। पं. विद्याचरण शुक्ल वार्ड 50 में प्रॉपर्टी का स्वामित्व परिवर्तन के लिए आवेदन निगम को मिला है, जिस पर दावा आपत्ति के लिए 30 दिन के भीतर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नामंतरण प्र.क्र. 23129वार्ड का नाम -50 पं. विद्याचरण शुक्ल वार्ड एतद द्वारा सूचित किया जाता है कि वार्ड 50 स्थित भवन / भूमि जिसका प्रॉपर्टी आई. डी. RPR445G00123 जो की निगम अभिलेख श्री / श्रीमती SURENDRA BHAGCHANDANI पिता / पति श्री / श्रीमती LAXMAN DAS BHAGCHANDANI के नाम से दर्ज है जिसको श्री / Vishal chandani पिता / पति श्री / श्रीमती Sewak ram chandani ने मृत्यु प्रमाण पत्र, सह पत्र शपथ पत्र, दान पत्र, हिब्बानामा, रजिस्ट्री विलेख के अनुसार / पंजीकृत विक्रय विलेख / वंशानुक्रम / अन्य अभिलेख द्वारा प्राप्त नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 167 के तहत द्वारा आवेदन किया है। | यदि कोई व्यक्ति / संस्था उपरोक्त स्वामित्व परिवर्तन में हक या दावा रखते है, प्रकाशन के 30 दिन के भीतर प्रकरण क्रमांक सहित लिखित में अपना दावा /प्रस्तुत करे | निर्धारित समयावधि पश्चात प्राप्त दावा / आपत्ति पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जाएगी। जिसके लिए यह कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा |

1. आवेदक इश्तिहार जारी होने के 7 दिवस के भीतर किसी प्रचलित समाचार पत्र जो निगम द्वारा इस प्रकाशनार्थ मान्य हो, में स्वयं के व्यय पर प्रकाशन करवा कर समाचार पत्र की प्रतिलिपि अपलोड करें।

2. यह ऑनलाइन प्रक्रिया सिर्फ अविवादित प्रकरणों के लिए है यदि आपत्ति दर्ज होती है या विवादित प्रकरण होने की स्थिति में इस नामांतरण प्रक्रिया का निपटान ऑफलाइन माध्यम / जोन कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा।

पं. विद्याचरण शुक्ल वार्ड 50 में प्रॉपर्टी का स्वामित्व परिवर्तन

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *