कोरबा। जिले में चोरों ने 3 अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम दिया है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार मुख्य मार्ग पर स्थित देवांगन डेली नीड्स की दुकान में चोर ने ताला तोड़कर प्रवेश किया। चोर कैश काउंटर से कैश और सिगरेट-गुटका समेत अन्य सामान लेकर फरार हो गया। दुकान के सीसीटीवी में कैद हुए चोर ने लाल रंग की वेलवेट हाफ पैंट पहन रखी थी। दुकान के मालिक अजय देवांगन ने बताया कि, रोजाना की तरह रात में दुकान बंद कर गए थे। सुबह लौटने पर ताला टूटा मिला।
उन्होंने मानिकपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। अजय को आशंका है कि चोरी आसपास के युवकों ने की है। दूसरी वारदात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रामपुर में हुई। यहां से रात में काले रंग की पल्सर बाइक (नंबर CG 13 BA 7089) चोरी हो गई। यह घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई है। तीसरी वारदात सीएसईबी चौकी क्षेत्र के एसईसीएल पंप हाउस कॉलोनी में हुई। यहां सीएसईबी के पूर्व प्रभारी के क्वार्टर से उनकी बेटी की साइकिल चोरी हो गई। इस घर में यह दूसरी चोरी की घटना है।