जगदलपुर। जमीन दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि उसने एक व्यक्ति के साथ जमीन दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के लालबाग निवासी हरिनंदन सिंह 64 वर्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की।
उसने बताया कि सेवानिवृत्ति से पहले उन्होंने 2020-21 में जगदलपुर के आस-पास जमीन की तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच उनकी मुलाकात बोरपदर के वैद्यनाथ ठाकुर से हुई, जिससे पता चला कि बयागुड़ा टोल टैक्स नाके के पास तीन एकड़ नजूल जमीन है, जिसे बयागुड़ा का दिलीप सांवरा का कब्जा है और वह इसे बेचना चाहता है। ऐसे में हरिनंदन ने दिलीप से 10 लाख रूपए में जमीन खरीद ली। हरिनंदन के नौकरी में होने के कारण दिलीप को जमीन खेती करने दे दी।
बाद में दिलीप के बेटे की शादी बताकर उसने हरिनंदन से 10 लाख रूपए लिए। हरिनंदन जब सेवानिवृत्त होकर वापस घर आया तो पता चला कि दिलीप ने उसकी जमीन किसी दूसरे को बेच दी है। इसके बाद हरिनंदन ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने दिलीप सांवरा उर्फ दिलीप कुमार नाग 48 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सहआरोपी वैद्यनाथ ठाकुर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने दिलीप सांवरा को न्यायालय में पेश किया।