प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 19 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

महासमुंद। जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति चिरको, सिंघरूपाली, मुनगासेर, आमाकोनी एवं गढ़फूलझर में प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से 19 सितम्बर 2025 को शाम 5ः00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रबंधक संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित ने बताया कि आवेदन का प्रारूप एवं चयन प्रक्रिया तथा वेतन भत्ते व अन्य संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ रायपुर के वेबसाईट www.cgmfpfed.org एवं जिले के वेबसाईट www.mahasamund.gov.in तथा संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद के नाम से पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन मान्य नहीं होगा। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रबंधक पद के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, संस्था क्षेत्र का निवासी एवं 3 वर्षां में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर का एक वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है।

प्रबंधक पद के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 19 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *