किरन्दुल। बाल मित्र पुस्तकालय एवं गतिविधि केन्द्र का वार्षिक उत्सव संकुल केन्द्र कड़मपाल बुधवार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम में विकासखण्ड कुआकोंडा के 12 पंचायत के बाल मित्र अपने अनुभव और बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में अपनी पूरी सहभागिता एवं शालाओं में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने में इनका महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रविन्द्र प्रताप सिंह गौतम,विशिष्ट अतिथि एम माधव राव (संकुल समन्वयक) पुष्प अर्पित कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अन्त में राकेश कुंजाम बाल मित्र पुस्तकालय सुपरवाइजर ने सभी बच्चों को अपने लक्ष्य के प्राप्ति के लिए प्रतिदिन नियमित रूप से स्कूल जाने हेतु प्रोत्साहित किया।इस कार्यक्रम में सभी संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं, जनप्रतिनिधि और बाल मित्र उपस्थित थे।