जशपुरनगर। संस्था ग्राम विकास समिति द्वारा संचालित नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र जशपुर में जिला कार्यालय समाज कल्याण एवं ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जशपुर के संयुक्त प्रयास से नशामुक्ति जन-जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 25 की संख्या में हितग्राहियों ने भाग लिया। इस दौरान उपस्थित लोगों को नशामुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई।
शपथ समारोह में समाज कल्याण जशपुर के कर्मचारी द्वारा जिले में संचालित 15 बिस्तरीय नशामुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र जशपुर में दी जा रही सुविधाओं के बारे में कहा कि संस्था में निःशुल्क भोजन, आवास, योग, चिकित्सीय परामर्श एवं मनोरंजन प्रदान किया जाता है। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बहनों ने बीडी, सिगरेट, गुटखा, शराब, पान-मसाल, अफीम, गांजा, चरस, कोकेन, हेरोइन, एवं ब्राउन शुगर इत्यादि चीजों से होने वाले दुष्प्रभावों पर संक्षिप्त व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के सहायक अधीक्षक वेदप्रकाश कुलदीप, ब्रम्हाकुमारी संस्था केे नीलम, रुक्मणि, संगीता, कुमारी श्यामा, ब्रम्हाकुमार सूरज और नशामुक्ति केन्द्र जशपुर के संस्था संचालक प्रभाकर द्विवेदी एवं संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।