रायपुर। साय कैबिनेट में तीन विधायक नए मंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन में साढ़े 10 बजे शपथ ग्रहण है। भाजपा नेताओं का राजभवन पहुंचना शुरू हो गया है। गुरु खुशवंत राजभवन पहुंच चुके हैं। साथ में पिता और परिवार के लोग मौजूद हैं।
बता दें कि दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब नए मंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ लेने के बाद तीनों को दिल्ली बुलाया गया है। तीनों नए मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज में 3 कार तैयार कर ली गई हैं।
वहीं एमए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन ने मांग की है कि नए मंत्री राजभाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ लें। छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने कहा कि अन्य प्रदेशों की तरह यहां भी स्थानीय भाषा में शपथ ली जानी चाहिए। ताकि यहां की राजभाषा को मान सम्मान मिल सके।