कसडोल। इंदिरा देवी गौरहा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने राधा, कृष्ण और सुदामा के रूप में मनमोहक रूप धारण कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें कृष्ण-लीला पर आधारित नृत्य व नाट्य मंचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय में मटकी सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़ी सृजनात्मकता का परिचय दिया। इसके साथ ही पारंपरिक मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर वातावरण को आनंदमय बना दिया।
पूरे कार्यक्रम स्थल में भक्ति और उल्लास का माहौल छाया रहा।ऋषभ तुसार आदित्य लकी यमन मिटाश अयांश खगेश श्रीकृष्ण बने अंजनी अन्य रूबी रुखसाना भूमि तन्नू नंदनी कुनिशा माधवी रिद्धिमा मेघा गोपिका सुनैना पवित्र माधवी अरशद सुशांत साहू सृष्टि दक्ष का हर्षिता पाखी नैना अन्य वर्षा देवासी आरोही इशिका प्रिंस दुश्मनी देवेंद्र केवट आयुष गौरव आदित्य काव्य खुशी का बजल नंदिनी मोनिका समर्थ छाया अलंकृता अलीशा रचना निकिता फरीन अलीशा सविता मिताली दिव्या के वर्तमान साहू आयु सेन योगेश छतरी लोकेश पर समीर साहू उर्वशी यादव सारिका जय आदि छात्रों की उपस्थित रही शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और विद्यालय की प्राचार्य वर्षा शर्मा ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं बच्चों को पुरस्कृत किया उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।