“मुख्यालय, बिलासपुर में अतिरिक्त सदस्य वर्क्स, रेलवे बोर्ड ने अधिकारियों की बैठक ली”
बिलासपुर –अपर सदस्य वर्क्स, रेलवे बोर्ड, राजेश अग्रवाल आज दिनांक 18 अगस्त’ 2025 को एक दिवसीय कार्यालयीन दौरे पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर पहुंचे । इस दौरान अपर सदस्य वर्क्स, रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मुख्यालय में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश से औपचारिक मुलाक़ात की । इस दौरान अपर सदस्य वर्क्स, रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मुख्यालय स्थित सभागार में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे रेल विकास परियोजनाओं पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) आलोक तिवारी सहित सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में अनेक परियोजनाओं पर कार्य तेजी से कार्य किया जा रहा है । कई खंडो में कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा अन्य कई खंडो में कार्य जारी है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पिछले 10 वर्षों में 15 परियोजनाएँ एवं अन्य खंडों को 1812 किलोमीटर लंबाई में पूर्ण कर चालू किया गया है।
वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में अनेक नई रेल लाइन परियोजनाएँ : 10 परियोजनाएँ, लंबाई 1259 किलोमीटर (छत्तीसगढ़ राज्य – 1190 किलोमीटर), लागत 33,311 करोड़। गेज परिवर्तन परियोजनाएँ : 2 परियोजनाएँ, लंबाई 183 किलोमीटर (छत्तीसगढ़ – 67 किलोमीटर), लागत 1,943 करोड़। मल्टीट्रैकिंग परियोजनाएँ : 25 परियोजनाएँ, लंबाई 990 किलोमीटर (475 किलोमीटर), लागत 14,283 करोड़ ।
कुल 37 परियोजनाएँ, अनुमानित लागत लगभग 49,537 करोड़, प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 41 परियोजनाओं का अंतिम स्थान सर्वेक्षण (Final Location Survey) 3888 किलोमीटर लंबाई में, लागत 1,08,617 करोड़ पर प्रगति पर है ।
अपर सदस्य (कार्य), रेलवे बोर्ड द्वारा समीक्षा में छत्तीसगढ़ राज्य में हाल ही में स्वीकृत अनेक नई रेल लाइन परियोजनाएँ की प्रगति शीघ्र करने के निर्देश दिए गए ।