अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा, प्लम्बर टूलकिट वितरण

अल्ट्राटेक रावन सीएसआर के अंतर्गत स्वरोजगार को बढावा देने की दिशा में सतत् आजीविका पहल के तहत सीएसआर सेंटर पर प्लम्बर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन संयंत्र प्रमुख राजेश कुमार एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले 16 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र और उनके कार्य को शुरू करने हेतु आवश्यक प्लम्बर टूलकिट प्रदान किए गए।

इस दो माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को प्लंबिंग से संबंधित सिद्धांत एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया , जिसमें पाइप फिटिंग , लीकेज रिपेयर , जल प्रबंधन , सुरक्षा मानक और आधुनिक उपकरणों के उपयोग जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल थीं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना और उन्हें स्थायी आय का स्रोत उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम में एडमिन प्रमुख संजीव मिश्रा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि वे प्राप्त कौशल और टूलकिट का प्रभावी उपयोग कर अपने भविष्य को संवारें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें।

कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों ने सीएसआर टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षण अवधि में उन्हें प्लंबिंग से संबंधित सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ स्थल पर जाकर प्रायोगिक रूप से उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव तथा अधिकारी ज्योत्सना पति एवं रंजय पाण्डेय ने प्रशिक्षणार्थियों को टूलकिट का सही एवं सुरक्षित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर टीम के सुरेन्द्र कुमार यादव , द्वारिका वर्मा , जानकी यादव , हेमलता ध्रुव , ताराचंद वर्मा , रमा वर्मा , टोपेश्वर दास एवं सुनीता निषाद का विशेष योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *