GST में होगा सुधार, मिलेंगे रोजगार… स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया. इसके बाद देश के लोगों को संबोधित किया. संबोधन में उन्होंने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. ऑपरेशन सिंदूर की बात की. इसके अलावा आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया. घुसपैठियों को पीएम मोदी ने बड़ा खतरा बताया और कहा कि ये आदिवासियों को भ्रमित कर रहे हैं. लाल किला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बड़े ऐलान किए. पीएम मोदी ने कहा कि इस दीवाली सरकार जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रही है. इसके साथ ही आज से पीएम मोदी ने देशभर में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने का ऐलान किया. यहां पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकयों ने धर्म पूछ–पूछकर मारा. इसके बाद हमने आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट दी. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हमारे वीर सैनिकों ने दुश्मनों को कल्पना से परे सजा दी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे.

दुश्मनों को ऐसी सजा दी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त का दिन इस बार और भी खास है. लाल किले की प्राचीर से मुझे ऑपरेशन सिंदूर के वीर सैनिकों को सलाम करने का अवसर मिला. हमारे बहादुर जवानों ने दुश्मनों को ऐसी सजा दी है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी. पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. हमारा देश कई दशकों से आतंकवाद को सहता आया है. आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों ने हमारे देश के सीने को छलनी कर दिया है. लेकिन अब भारत ने ठान लिया है कि आतंकवाद और उसे पालने-पोसने वालों में कोई फर्क नहीं होगा. दोनों मानवता के दुश्मन हैं.

न्यूक्लियर धमकियों से डरने वाला नहीं है भारत : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने यह भी साफ कर दिया है कि न्यूक्लियर धमकियों और ब्लैकमेल को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारे वीर सैनिकों ने यह साबित कर दिया है कि भारत अपने दुश्मनों को उनकी कल्पना से भी परे जाकर सजा देने की ताकत रखता है.

सिंधु समझौता था एकतरफा : पीएम मोदी
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने ठान लिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे. हमारी नदियों का पानी अब दुश्मनों तक नहीं जाएगा. यह पानी भारत के किसानों का अधिकार है और उन्हें ही मिलेगा. सिंधु समझौता एकतरफा और अन्यायपूर्ण था, इसलिए राष्ट्रहित में इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

पीएम मोदी ने कहा–दुश्मन को पता भी नहीं चला कौन से थे हथियार
पीएम मोदी ने कहा कि गुलामी के दौर ने हमें गरीब बना दिया था, इसलिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है. हमारी ताकत को बचाने और बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भरता ही रास्ता है. ऑपरेशन सिंदूर में हमने देखा कि मेड इन इंडिया हथियारों ने कमाल कर दिया. दुश्मन समझ ही नहीं पाए कि हमारे पास कौन-कौन से हथियार हैं. अगर हम आत्मनिर्भर न होते तो इतनी तेजी से ऑपरेशन करना मुश्किल होता. पहले यह चिंता रहती कि हथियार कब और कहां से मिलेंगे. लेकिन मेड इन इंडिया ने सेना को वह शक्ति दी जिससे वह बिना रुकावट और बिना हिचकिचाहट दुश्मनों का सामना करती रही. पिछले 10 वर्षों से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का यह मिशन लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है.

सुदर्शन चक्र मिशन करेंगे लॉन्च : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश अब सुदर्शन चक्र मिशन शुरू करने जा रहा है. यह एक बेहद ताकतवर हथियार प्रणाली होगी, जो दुश्मन के हमले को न सिर्फ नाकाम करेगी बल्कि कई गुना ज्यादा ताकत से पलटवार भी करेगी. उन्होंने बताया कि इस मिशन को अगले दस सालों में तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. लक्ष्य है कि 2035 तक देश के सभी अहम स्थानों को इस राष्ट्रीय सुरक्षा कवच से ढक दिया जाए. यह कवच लगातार बढ़ता रहेगा ताकि हर नागरिक सुरक्षित महसूस कर सके.

घुसपैठिए कर रहे हैं आदिवासियों को भ्रमित, प्रधानमंत्री ने कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घुसपैठिए आदिवासियों को भ्रमित कर रहे हैं. एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं. उन्होंने घुसपैठियों के खतरे पर कहा कि सीमावर्ती इलाकों की जनसंख्या बदल रही है. हम अपना देश घुसपैठियों के भरोसे नहीं छोड़ सकते. ये लोग आदिवासियों को गुमराह कर उनकी रोजी-रोटी छीन रहे हैं. उन्होंने देश को इस चुनौती से सावधान किया और बताया कि इसके समाधान के लिए सरकार ने हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का निर्णय लिया है.

सेमीकंडक्टर और ऊर्जा को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर बनाने की योजना 50-60 साल पहले बनी थी, लेकिन फाइलें अटक गईं और काम आगे नहीं बढ़ सका. अब मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर बाजार में उतरेगा. अभी छह यूनिट बन चुकी हैं और चार और को मंजूरी मिल गई है. इस साल के अंत तक भारत में बने सेमीकंडक्टर चिप्स बाजार में आ जाएंगे. ऊर्जा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनना जरूरी है, क्योंकि पेट्रोल, डीजल और गैस पर हम अन्य देशों पर निर्भर हैं और भारी खर्च करना पड़ता है. पिछले 11 साल में सौर ऊर्जा 30 गुना बढ़ी है.

10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम है जारी : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि भारत परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. 10 नए न्यूक्लियर रिएक्टर बनाने का काम चल रहा है. आने वाले समय में परमाणु ऊर्जा की क्षमता को 10 गुना तक बढ़ाया जाएगा. साथ ही, इस क्षेत्र में अब निजी कंपनियों को भी काम करने का मौका मिलेगा.

हमें आत्मनिर्भरता में बेस्ट होना है : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए हमें हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ होना होगा. यह समय की मांग है, इसलिए मैं देशवासियों और सभी इन्फ्लुएंसर्स से आग्रह करता हूं कि यह किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं, बल्कि भारत का एजेंडा है. हमें मिलकर वोकल फॉर लोकल मंत्र को सफल बनाना है. आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का है. हमें “दाम कम, दम ज्यादा” का मंत्र अपनाना होगा और उत्पादन की लागत घटाकर भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत बनाना होगा.

ये नया इतिहास बनाने का समय: मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि लोग मुद्रा योजना से लोन लेकर अपना कारोबार बढ़ा रहे हैं. सरकार भी नियमों में बदलाव कर रही है ताकि लोगों को और आसानी मिले. उन्होंने कहा कि 2047 दूर नहीं है, हर पल की कीमत है और हमें समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. यह आगे बढ़ने, बड़े सपने देखने और पूरी लगन से काम करने का अवसर है. सरकार जनता के साथ है और मिलकर हम नया इतिहास बना सकते हैं. हमारे MSME दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं, अब हमें क्वालिटी में और ऊंचाइयां छूनी हैं.

हमें अपनी लकीर लंबी करनी है: पीएम मोदी
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि हमें किसी की लकीर छोटी करने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपनी लकीर लंबी करनी है. अगर हम खुद को मजबूत बनाएंगे तो दुनिया भी हमारी ताकत को मानेगी. आज जब वैश्विक प्रतिस्पर्धा और स्वार्थ बढ़ रहे हैं, तो हमें समस्याओं पर रोने के बजाय साहस से आगे बढ़ना होगा. अगर हमने सही रास्ता चुन लिया तो कोई स्वार्थ हमें रोक नहीं सकेगा. उन्होंने कहा कि बीता दशक सुधार, काम और बदलाव का रहा है, अब हमें और ज्यादा ताकत के साथ आगे बढ़ना है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *