बलौदाबाजार। बलौदाबाजार प्रेस क्लब ने 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता और स्वतंत्रता सेनानियों के पूजन-अर्चन से हुई। इसके बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेश गनशानी ने ध्वजारोहण किया उसके पश्चात राष्ट्रगान किया गया राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।देश की आज़ादी के अमर पर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रेस क्लब बलौदाबाजार के समस्त पत्रकारों ने एकजुट होकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान पूरा वातावरण “जय हिंद – जय भारत” के देशभक्ति गीतों और नारों से गूंज उठा। राष्ट्रगान गाकर पत्रकारों ने तिरंगे को नमन किया और शहीदों के बलिदान को याद करते हुए अपने हृदय में उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेश घनसानी द्वारा गरिमामयी ढंग से संपन्न कराया गया। सभी पत्रकार सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित पत्रकारों को सेव व बूंदी का पारंपरिक नाश्ता भी परोसा गया, जिससे आपसी सौहार्द और एकता का संदेश और प्रगाढ़ हुआ।इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष दिलीप माहेश्वरी, सचिव दलजीत सिंह चावला, सहसचिव विजयशंकर तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश्वर गिरी, कार्यकारिणी सदस्य , राघवेंद्र सिंह, लकेश बघेल, आभाष शर्मा,देवेंद्र साहू ,संतोष यादव, गोविन्द रात्रे, मिथलेश वर्मा, पुष्पकांत मेजर, लकेश्वर बघेल, सुदेश साहू, देवेश साहू, मोहित मरकाम, राजकुमार वलेचा, सहित अनेक वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार साथीगण उपस्थित रहे।सभी सदस्यों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि पत्रकारिता केवल सूचना का माध्यम नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य निर्वहन का दायित्व है, और उसी पथ पर चलते हुए वे सदैव लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत बनाने का कार्य करते रहेंगे।