thethinkmedia@raipur
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश यात्रा के पहले दुर्ग शहर के विधायक गजेंन्द्र यादव को मंत्री पद की शपथ दिलायी जा सकती है। दरअसल गजेन्द्र यादव के नाम पर पूर्ण सहमति बन गई है। वहीं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बसना विधायक डॉ सम्पत अग्रवाल, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, आरंग विधायक खुशवंत गुरू, रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल समेत अन्य नेताओं पर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। कहा जा रहा है कि राजधानी के एक विधायक पिछले दिनों से दिल्ली में डेरा डाल रखे हैं, या यूं कहें कि पूरी ताकत झोंक कर रखें हैं। सूत्रों का कहना है कि विधायक जी को राज्य भाजपा के एक कद्दावर नेता का आर्शीवाद भी प्राप्त है। लेकिन तमाम राजनीतिक कोशिशें फि लहाल विफ ल होते दिख रही हैं। इस बीच यह खबर छनकर सामने आ रही है कि बिहार चुनाव के मद्देनजर दुर्ग शहर से विधायक गजेन्द्र यादव की शपथ लगभग तय है, और 21 अगस्त से पहले वह मंत्री बनाये जा सकते हैं। इसके साथ ही आखिरी-आखिरी अन्य नामों पर यदि सहमति बनती है तो गजेन्द्र यादव के साथ उनकी भी शपथ संभव है। फिलहाल नए और पुराने नेताओं के खींचतान के बीच अन्य नामों पर संशय की स्थिति बन गई है।
editor.pioneerraipur@gmail.com