शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसएमडीसी अध्यक्ष अरविंद चक्रवर्ती की रहे साथ ही एसएमडीसी के सारे सदस्य भी मौजूद रहे जिसमें से किरण भदोरिया संदीप दीक्षित तारक शाह उपस्थित रहे एसएमडीसी अध्यक्ष अमलेन्दु चक्रवर्ती जी द्वारा झंडा फहराया गया अपने वक्तव्य में अमलेन्दु जी ने अपना बचपन याद करते हुए स्कूल के साथ में अपना विचार साझा किया और स्कूल को भवन निर्माण होने का और उन्हें हैंडओर करने का आश्वासन दिया
बहुत ख़ुशी होती है ज़ब इस पर्व को स्कुल मे मनाते है. अमरेंद्र चक्रवर्ती जी ने कहा कि स्कूल की समस्या दूर करना हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है बच्चों का पढ़ाई का विशेष महत्व है कि उन्हें स्कूल में वह सारी सुविधाएं मिले जिससे पढ़ाई सरल हो सके और दिसंबर तक भवन हैंडोवर करने का भी आश्वासन दिया गया, स्कूल के कार्यक्रम में स्कूल बचेली का पूरा इतिहास भी बताया गया बच्चों को जानकारियां दी गई स्कूल की स्थापना की बच्चों ने मनोरंजन कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी प्रिंसिपल सर ने धन्यवाद देते स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी.