हर्षाेल्लास के साथ जिले में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीदों के परिजनों क़ा किया गया सम्मान

स्कूली बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, उत्कृष्ट कार्य के लिए 64 अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

बलौदाबाजार/79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ गरिमामय ढंग से मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल ने स्थानीय पंडित चक्रपाणि हाईस्कूल मैदान में ध्वजारोहण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करते हुए राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियां एवं भावी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी। अग्रवाल ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का कुशलक्षेम पूछते हुये शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने शासकीय योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए 64 शासकीय कर्मियों का भी जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।

पंडित चक्रपाणि हाईस्कूल मैदान में जिला स्तरीय समारोह सवेरे 9 बजे हुआ। ध्वजारोहण पश्चात जिला पुलिस बल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं रेडक्रॉस की टुकड़ी ने झण्डे एवं अतिथि को शानदार सलामी दी। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्रीमती उषा ठाकुर एवं सेकेण्ड टू आईसी सब इंस्पेक्टर मेघनाथ बंजारे ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये।

अग्रवाल ने जिलें के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन लक्ष्मी ठाकुर, सावित्री सोनी, वीर शहीद उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, हीरा लाल गायकवाड़, संतराम साहू, धनंजय वर्मा, संतोष ध्रुव, नरेश कुमार ध्रुव, मिथिलेश कुमार साहू, टेकराम वर्मा, प्रधान आरक्षक हेमलाल कौशिक के परिजनों का श्रीफल एवं साल से सम्मान कर उनका हाल चाल जाना। इसके अतरिक्त जिले के मीसाबंदियो का भी सम्मान किया गया।

इसके साथ ही सांसद अग्रवाल ने मुख्य मंच से करीब 64 अधिकारी-कर्मचारियों को उनके बेहतर सेवा के लिए जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया। इनमें राजस्व विभाग सहायक ग्रेड-2 मधु वर्मा, सहायक ग्रेड-3 चुम्मन लाल साहू, तहसीलदार टुण्डरा युवराज सिंह कुर्रे, पटवारी होलिका प्रसाद कैवर्त्य एवं राजीव रंजन पालेश्वर, नायब तहसीलदार कसडोल ईश्वर प्रसाद केंवट, सहायक ग्रेड-2 यशवंत सिंह धु्रव, पटवारी वेद व्यास साहू, सहायक ग्रेड-3 झामेश्वर साहू, राजस्व निरीक्षक रामजी ध्रुव, पटवारी सिकेश धु्रव, सहायक ग्रेड-3  हेमलता ध्रुव, कोटवार विरेन्द्र कुमार मानिकपुरी, पटवारी नागेश्वर ध्रुव, विवेक द्विवेदी तृप्ति वाजपेयी एवं कौशिल्या साहू, पुलिस विभाग निरीक्षक थाना हथबंद कैलाशचंद्र, निरीक्षक थाना सिमगा रितेश मिश्रा, स.उ.नि. थाना गिधौरी नेहरू राम साहू, आरक्षक कृष्णा ठाकुर, अरुण साहू, खुलेश्वर पटेल, राजकुमार केंवट, अरूण घृतलहरे, कृष्णा साहू, सनत चेलक, धमेन्द्र यादव, तुलेश चन्द्रवंशी, वेदप्रकाश मरावी, वन विभाग परिक्षेत्र अधिकारी सुमीत साहू, वनरक्षक पुनमचन्द फेकर, दिलेश्वर प्रसाद कंवर एवं तिलकराम पैकरा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (आवास) हृदेश जायसवाल, शिक्षा विभाग सहायक ग्रेड-2 परमेश्वर दास पड़वार, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग कम्प्यूटर ऑपरेटर संजय कुमार साहू एवं धनेश पटेल, ऋषभ कुमार साहू, सफाई दरोगा हृदयलाल जासवाल एवं महेन्द्र कुमार वर्मा, उद्यान विभाग ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी खिलेश्वर साहू, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहायक अभियंता मनोज दाखोड़, आबकारी विभाग आबकारी उपनिरीक्षक मनराखन नेताम, जल प्रबंधन संभाग क. 02 बलौदाबाजार उपअभियंता सुश्री ऐश्वर्या साहू, जिला कोषालय सहायक ग्रेड-1 खेम सिंह ध््राुव, आयुष विभाग फार्मासिस्ट द्वारिका प्रसाद पैकरा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सहायक अधीक्षक अंजु ध्रुव, कृषि विभाग सहायक तकनीकी अधिकारी चन्द्रपाल जोगी, महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक ग्रेड-3 अमृत लाल केंवट, छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लिमिटेड सहायक अभियंता वासुदेव साहू एवं कनिष्ठ अभियंता कुंदन लाल ध्रुव, तकनिशियन शिवकुमार साहू, स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा अधिकारी डॉ.देवराज कौशिक एवं सुपरवाईजर सफीक मोहम्मद कुरैशी, लोक निर्माण विभाग उप अभियंता विभाकर जोशी एवं उप अभियंता रीना कोरी, क्रेडा विभाग कनिष्ठ सहायक रोहित पैकरा, खाद्य विभाग खाद्य निरीक्षक कमलनारायण साहू, सम्पर्क केन्द्र सहायक ग्रेड-3 उमेश कुमार, पशुधन विकास विभाग अतिरिक्त उप संचालक डॉ. उपेन्द्र रात्रे, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार पैकरा, सहकारिता विभाग जिला समन्वयक पारख साहू, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) नेटवर्क इंजीनियर रोशन वर्मा शामिल है। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सीनियर मार्च पास्ट में बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल पुरूष, द्वितीय पुरस्कार एनसीसी शासकीय डी.के महाविद्यालय बलौदाबाजार एव तृतीय पुरस्कार एनसीसी मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्याल बलौदाबाजार को प्रदान किया गया। इसी तरह जूनियर मार्च पास्ट में प्रथम पुरस्कार गाईड पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार, द्वितीय पुरस्कार स्वामी आत्मानंद पं. चक्रपाणी शुक्ल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार एवं ंतृतीय पुरस्कार रेडक्रास पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार को प्रदान किया गया।

इसी तरह आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पं. लक्ष्मी प्रसाद तिवारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलौदाबाजार को प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बलौदाबाजार को द्वितीय एवं गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल बलौदाबाजार को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही मलखंभ को विशेष सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक बिलाईगढ़ डॉ. सनम जांगड़े, पूर्व विधायक बलौदाबाजार लक्ष्मी बघेल, पूर्व विधायक बलौदाबाजार प्रमोद कुमार शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुलोचना यादव, स्काउट गाईड प्रदेश उपाध्यक्ष विजय केसरवानी, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *