● पुलिस द्वारा घटना के 12 घंटे के भीतर हत्या की घटना करने वाली आरोपिया अपचारी बालिका को लिया गया हिरासत में
● ग्राम अमेरा में धारदार टंगिया से सिर, चेहरा में ताबड़तोड़ वार कर मृतक पुरुषोत्तम यादव की कर दी गई थी हत्या
● बार-बार डांटने एवं मोबाइल पर बात करने से मना करने पर, क्षुब्ध होकर एवं आवेश में आकर अपचारी बालिका द्वारा मृतक की कर दी गई हत्या।
मध्य ग्राम अमेरा में मृतक के मकान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक के सिर, चेहरा में किसी धारदार हथियार से हत्या करने की नीयत से ताबड़तोड़ वार करते हुए मृतक पुरुषोत्तम यादव की हत्या कर दी गई है। मृतक पुरुषोत्तम यादव की लाश उसके घर बरामदा में लहुलूहान मृत अवस्था में पड़ा मिला। कि सूचना पर थाना पलारी में अपराध क्र. 289/2025 धारा 103(1) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी पुलिस द्वारा जांच एवं विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया गया। साथ ही एफएसएल की टीम के माध्यम से भी घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही पुलिस द्वारा आसपास पड़ोसियों, मृतक के रिश्तेदार एवं जान पहचान वालों से भी गहन पूछताछ किया गया। मामले में एक अपचारी बालिका का भी कथन लिया गया था, जो की पूछताछ में घबरा रही थी एवं बार-बार अपना बयान बदल रही थी। कि पुलिस टीम द्वारा मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर अपचारी बालिका द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम बताते हुए मृतक पुरुषोत्तम यादव की हत्या करना स्वीकार कर लिया गया।
अपचारी बलिका से पूछताछ पर पता चला की- अपचारी बालिका को मृतक बार-बार डांटते था तथा मोबाइल पर बात करने से उसे मना करता था, जिससे क्षुब्ध होकर एवं आवेश में आकर अपचारी बालिका द्वारा पुरुषोत्तम यादव की लोहे की टंगिया से वारकर मृतक की हत्या कर दिया गया। कि प्रकरण में अपचारी बालिका को आज दिनांक 13.08.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपिया- अपचारी बालिका