बालोद। जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 9 गौवंश की मौत हो गई. नेशनल हाईवे 930 और बालोद-झलमला मार्ग पर हुए इन हादसों ने एक बार फिर जानवरों के सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बालोद कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार हाईवा सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचलते हुए फरार हो गया.
हादसे में 5 गौवंश की मौके पर मौत हो गई. हालांकि, पुलिस ने फरार हाईवा चालक को पकड़ लिया है. सुबह के समय बालोद-झलमला मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे 4 गौवंश को कुचल दिया. इस घटना में भी सभी चारों की मौके पर मौत हो गई. वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया.