जशपुरनगर। नशामुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज पी.एम. केन्द्रीय विद्यालय जशपुर में नशामुक्ति शपथ का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 600 की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और शपथ दिलाया गया।
शपथ समारोह में समाज कल्याण विभाग जशपुर के अधिकारी द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा गया कि नशापान समाज एवं देश के विकास के लिए सर्वाधिक बाधक तत्व है। नशापान से व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, प्रतिष्ठा कम होती है तथा आये दिन सड़क दुर्घटनाएं, चोरी, हिंसा, हत्या, व्यभिचार आदि अनेक अपराधों के पीछे नशा एक बहुत बड़ी वजह है। इससे कैंसर, पक्षाघात मिर्गी, अल्सर इत्यादि असाध्य गम्भीर बीमारियाँ होती है। मद्यपान एवं धूम्रपान से दूर रहना चाहिए। तथा जन सामान्य को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए हैं।
कार्यक्रम के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण, स्कूल के प्राचार्य नरेंद्र कुमार सिंह, व्याख्याता डी.डी स्वर्णकार, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में न केवल नशा के दुष्प्रभावों से अवगत कराना था, बल्कि नशामुक्त, स्वस्थ एवं सशक्त भारत के निर्माण हेतु सामुहिक प्रयास करना है।