भिलाईनगर। दुर्ग संभाग में भारतीय डाक सेवा पूरी तरह ठप हो चुकी है. आज सात दिन हो गए हैं रक्षा बंधन त्यौहार सामने है सैकड़ों की संख्या में लोग राखी ले कर पोस्ट आफिस के चक्कर लगा रहे हैं. भारतीय डाक विभाग ने सूचना भी जारी की थी कि 4 अगस्त से एडवांस पोस्टल टेक्नालॉजी एपीटी प्रणाली की शुरुआत की जाएगी। जिसकी पूर्व तैयारी के लिए 30 जुलाई से 2 अगस्त तक डाक सेवा प्रभावित रहेगी लेकिन आज तक स्थिति बहाल नहीं हो सकी है.
समस्त उप डाकघरों में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड पोस्ट जैसे महात्व पूर्ण कार्य ठप पड़े हुए हैं. प्रधान डाक घर में कछुए की रफ्तार से काम हो रहा है. लोग परेशान हैं आखिर में यह नया वर्जन कब अपडेट होगा ? इसकी जानकारी कोई भी नहीं दे पा रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि नया वर्शन अपडेट हुआ है लेकिन सर्वर डाऊन चल रहा है.