रायपुर/दिल्ली । बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने आज नई दिल्ली में भारत के माननीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर भारत के इतिहास में सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री के रूप में 2,258 से अधिक दिन पूरे करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अमित शाह ने अपने कार्यकाल में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने,माओवाद को समाप्त करने,आतंकवाद-विरोधी निर्णायक नीतियों को लागू करने,CAA के कार्यान्वयन और आंतरिक सुरक्षा सुधारों के लिए साहसिक व ऐतिहासिक निर्णय लिए,जिसने भारत को वैश्विक स्तर पर एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र बनाया है।