तिल्दा नेवरा। वार्ड क्रमांक 14, कॉलेज मार्ग स्थित रानू गांधी राइस मिल के समीप की निवासी एक महिला की लाश, खाट पर संदिग्ध अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान 55 वर्षीय छीता निर्मलकर उसका पति का नाम कुमार निर्मलकर है । प्रथम दृष्टया मामला हत्या के रूप में सामने आया है। महिला की स्थिति और शरीर पर मिले संकेतों से पुलिस को संदेह है कि किसी ने रात्रि में ही हत्या को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एफईसीएल (FCL) और डॉग स्क्वॉड टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गये वहीं कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है साथ ही ।पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने एवं पूछताछ के माध्यम से अपराधी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को हत्या से जोडा जा रहा है स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। सभी पहुलुओ पर बारीकी से जांच की जा रही है।