पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर

बिलासपुर: आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने जिले से गुम 151 बच्चों की तलाश कर उनके घर पहुंचाया है। इनमें 14 बालक और 137 बालिकाएं छह नौ साल के बीच की थीं। पुलिस की टीम ने इसके लिए देश के कई राज्यों में टीम रवाना किया गया था। अभियान के दौरान जिले में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक बच्चों को खोजकर लाया गया है।

उत्तर प्रदेश, MP, पंजाब सहित कई राज्यों में मिले बच्चे

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि पूरे प्रदेश में गुम बालक बालिकाओं की तलाश के आपरेशन मुस्कान चलाने के निर्देश मिले थे। इसके तहत जिले में अभियान चलाकर गुम बालक और बालिकाओं की तलाश शुरू की गई। एक जुलाई से 31 जुलाई के बीच अभियान चलाकर 14 बालक और 137 बालिकाओं की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब जैसे राज्यों में रवाना किया गया। इसके साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में टीम रवाना किया गया। अभियान के दौरान छह से नौ साल के बालक-बालिकाओं की तलाश कर उन्हें स्वजन से मिलाया गया है।

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि इससे पहले जून महीने में आपरेशन तलाश के दौरान जिले में एक हजार 56 गुमशुदा महिलाओं और पुरुषों की तलाश कर स्वजन से मिलाया गया। दो महीने के दौरान जिले की पुलिस ने एक हजार से ज्यादा गुमशुदा लोगों को घर पहुंचाया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने पुलिसकर्मियों की सराहना की है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को इनाम देने की घोषणा की है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *