मीरजापुर : गंगा के बढ़ते जलस्तर ने चुनार तहसील के तटवर्ती गांवों में हाहाकार मचा दिया है। खेतों के बाद अब गंगा के पानी ने बस्तियों में दस्तक दे दी है। शनिवार सुबह तक कई गांवों में बाहरी घरों तक पानी घुस चुका है, जिससे हालात और ज्यादा गंभीर हो गए हैं। रौद्र रूप धारण कर चुकी गंगा के जलस्तर वृद्धि में अनुमान के मुताबिक सीखड़ क्षेत्र में 50 फीसद और ढाब क्षेत्र में 30 फीसद से अधिक खेत जलमग्न हो चुके हैं।
धन्नूपुर, बिदापुर, प्रेमापुर, रामगढ़, सीखड़, खानपुर और मंगरहां सहित दर्जनों गांवों में मूंग, बाजरा, उत्तैला, अरहर, तिल, मक्का, तरोई, नेनुआ, लैकी और अन्य फसलें पानी में डूब गई हैं। अब तक सैकड़ों हेक्टेअर फसल बर्बाद हो चुकी है। किसान अपने बचे हुए उत्पादन को खेतों से निकालने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर अब पशुओं के लिए चारे का संकट भी गंभीर रूप लेता जा रहा है।