‘अभिनय करना आसान नहीं, हर रोल पहला लगता है’, रणदीप हुड्डा

मुंबई: अभिनेता-फिल्म निर्देशक रणदीप हुड्डा का कहना है कि अभिनय करना कभी आसान नहीं होता, क्योंकि इसमें हमेशा डर और अनिश्चितता की स्थिति बनी रहती है। हर नया रोल ऐसा लगता है जैसे आप पहली बार निभा रहे हैं। आईएएनएस ने जब रणदीप से पूछा, “क्या एक्टिंग उनके लिए अब आसान हो गई है या हर किरदार में अब भी डर और घबराहट होती है?” रणदीप ने कहा, “अगर आप एक्टिंग करते वक्त घबराहट या अनिश्चितता महसूस नहीं करते, तो वो ठीक नहीं है। मुझे तो हमेशा लगता है कि इस बार सबको पता चल जाएगा कि मुझे एक्टिंग नहीं आती। यही डर मुझे सतर्क रखता है।”

“हर बार मुझे ऐसा लगता है कि जैसे मैं पहली बार अभिनय कर रहा हूं।” अभिनेता से पूछा गया कि क्या एक एक्टर की कही हुई बात ज्यादा असरदार होती है या जो वो नहीं कहता वो ज्यादा ताकतवर होता है?” उन्होंने कहा, “हम जो कुछ भी बोलते हैं, वो हमारे विचार (थॉट्स) होते हैं। और ज्यादातर लोग अपने असली विचार छुपाने की कोशिश करते हैं या पूरी बात नहीं कहते।” रणदीप हुड्डा ने कहा, “हम जो महसूस करते हैं और जो कहते हैं, उसमें फर्क होता है, और असली जुड़ाव उस खामोशी या अनकही बातों में होता है। मुझे लगता है कि इंसानों के बीच बोलना तो सबसे आखिरी तरीका होता है एक-दूसरे से जुड़ने का।”

अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप की आगामी फिल्म ‘ऑपरेशन खुकरी’ है, जो युद्ध पर आधारित है। यह फिल्म मेजर जनरल राजपाल पुनिया और डामिनी पुनिया की किताब ‘ऑपरेशन खुकरी: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियन आर्मी’ज ब्रेवेस्ट पीसकीपिंग मिशन अब्रॉड’ पर आधारित है। यह 2000 में सिएरा लियोन, पश्चिम अफ्रीका, में 233 भारतीय सैनिकों के बंधक बनाए जाने और उनके साहसिक बचाव मिशन की सच्ची कहानी को पर्दे पर लाएगी।

इसी के साथ ही अभिनेता जल्द ही अमेरिकी एक्शन-एडवेंचर कॉमेडी फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में दिखेंगे, जिसका निर्देशन सैम हार्गेव कर रहे हैं। यह फिल्म मशहूर टॉय ब्रांड ‘मैचबॉक्स’ पर आधारित है, जिसमें जॉन सीना, जेसिका बील, सैम रिचर्डसन, आर्टुरो कास्त्रो, टियोना पैरिस, दानाई गुरिरा और कोरी स्टॉल जैसे एक्टर्स भी हैं। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *