रायपुर। विधानसभा थाना क्षेत्र इलाके में एक लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। यह शव ज्ञान-गंगा स्कूल के ठीक पीछे एक पेड़ पर रस्से से लटकी हुई हालत में बरामद की गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची विधानसभा पुलिस ने शव को जाब्ता कर लिया है। मृतक कौन है और किन हालातों में उसकी मौत हुई, इस बात की जाँच शुरुर कर दी गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल वजहों का खुलासा हो सकेगा।
यह भी पढ़े
गौरतलब है कि पिछले महीने जुलाई में ही गरियाबंद के मशहूर गजपल्ला वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने आई रायपुर की युवती महविश खान की डूबने से मौत हो थी। रायपुर से आईं 5 युवतियां और 2 युवक गजपल्ला वॉटरफॉल घूमने पहुंचे थे इसी दौरान 23 वर्षीय महविश खान पानी की तेज धारा में बह गई और लापता हो गई थी। महविश रायपुर के राजा तालाब इलाके की रहने वाली थी। काफी खोजबीन और मशक्कत के बाद युवती का शव बरामद किया जा सका था।