रायपुर। भारतीय जनता पार्टी शंकर नगर मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप कुमार धनकर ने वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र निखिल कश्यप का आकस्मिक निधन हो गया। जिसका दशमी कार्यक्रम में केशकाल फरसागुड़ा निवास स्थान पर जाकर शोक व्यक्त किया। उक्त कार्यकर्म में शंकर नगर मंडल पूर्व अध्यक्ष अनूप खेलकर , महामंत्री सुधीर चौबे , गणेश निर्मालकर , गुडडू वर्मा , एवं मनीष सेन आदि अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
केदार कश्यप का ट्वीट छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम , पूर्व सांसद मोहन मण्डावी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय जी, विश्व हिन्दू परिषद् के चंद्रशेखर वर्मा , शंकरनगर मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार खेलकर , महामंत्री सुधीर चौबे, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार धनकर , मंत्री गणेश निर्मलकर, गुड्डू वर्मा , मनीष सेन, एमटी नंदी , अनीता नंदी एवं दिनेश ठाकुर व प्रफुल पांडे जी सहित गणमान्यजनों ने गृह निवास भानपुरी (फरसागुड़ा) में बेटे स्व. निखिल कश्यप को श्रद्धांजलि अर्पित की।