प्लेसमेंट कैम्प में 38 युवाओं को मिली नौकरी

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के सहयोग से 30 जुलाई को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में 38 आवेदकों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। इनमें फिटर के 3, इलेक्ट्रीशियन के 9, होटल मैनेजमेंट के 11, मोबाइल रिपेयरिंग के 8, रिलेशनशीप मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक के 2 एवं असिस्टेंट मैनेजर एचडीएफसी बैंक के 5 पदों के आवेदक शामिल हैं। शेष पदों पर द्वितीय साक्षात्कार के बाद चयन की प्रक्रिया निजी कंपनियों द्वारा 15 दिवस के भीतर की जाएगी।

बता दें कि जिला रोजगार कार्यालय परिसर गौरेला में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में दो निजी कंपनी द्वारा फिटर, इलेक्ट्रीशियन, होटल मैनेजमेंट, मोबाइल रिपेयरिंग, रिलेशनशीप मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक, बीआरओ असिस्टेंट, मैनेजर एक्सिस बैंक, असिस्टेंट मैनेजर एचडीएफसी बैंक के कुल 230 पदों के विरूद्ध 77 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 54 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *