रायपुर। पिछले एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है और आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने छत्तीगसढ़ को लेकर जो अनुमान लगाया है वह राहत पहुँचाने वाला है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदर्श में बारिश की गतिविधियां कम होने के आसार है।
सूत्रों ने बताया कि 31 जुलाई के बाद प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में कमी आएगी और मूसलाधार बारिश का दौर थम जाएगा। जाहिर है इससे उमस बढ़ेगी और लोगों की समस्याएं भी। बात करें पिछले 24 घंटे के मौसम की तो प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इस अवधि में माध्यम बारिश दर्ज की गई। राजधानी में आज का मौसम खुशनुमा रहेगा। हल्के बादलों के साथ धुप भी खिली रहेगी। रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में आज तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने जताई है।