इंदौर। रक्षाबंधन हिंदू धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है। यह सवान पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। यह रक्षा सूत्र का प्रतीक होता है। बहन को भाई की कलाई पर राखी बांधते समय भद्रा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। भद्राकाल में राखी नहीं बांधी जाती है। इस साल 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन भद्राकाल सुबह ही समाप्त हो जाएगा, जिससे बहनें कभी भी राखी बांधने का शुभ कार्य कर सकती हैं।
रक्षाबंधन बहन और भाई के बीच अटूट प्रेम को दिखाता है। इस दिन भाई राखी बंधवाने के बाद बहन को सामर्थ्य के अनुसार भेंट देते हैं।
राखी कब तक बांध सकेंगे
9 अगस्त को 1 बजकर 30 मिनट तक का ही समय राखी बांधने के लिए शुभ है। ज्योतिष अनुसार सावन की पूर्णिमा तिथि 1 बजकर 30 मिनट तक ही है। उसके बाद पड़वा लग जाएगी। पड़वा पर राखी बांधना अशुभ माना गया है।