खिलाड़ियों को तराशने प्रशिक्षकों की भूमिका अहम: कलेक्टर रोहित व्यास

सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन एवं माण देशी फाउंडेशन की तरफ से 5 दिवसीय खेल प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

जशपुरनगर/ कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्टोरेट स्थित मंत्रणा कक्ष में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन, माण देशी फाउंडेशन म्हसवड एवं जिला परियोजना कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय खेल प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रथम चरण का शुभारंभ किया।यह कार्यशाला जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के 100 खेल प्रशिक्षकों एवं शिक्षकों के लिए आयोजित की गई है, जो 01 अगस्त तक चलेगी। कार्यशाला में एथलेटिक्स, खो-खो और कबड्डी जैसे लोकप्रिय खेलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को खेल की तकनीकी बारीकियों, शारीरिक फिटनेस, संतुलित पोषण, स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, जीतने की मानसिकता, आवश्यक आराम और नींद जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर व्यास ने प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोच एक शिल्पकार की तरह होता है, जो प्रतिभाओं को तराशकर उन्हें उत्कृष्ट खिलाड़ी के रूप में गढ़ता है। जैसे एक मूर्तिकार साधारण मिट्टी को सुंदर और उपयोगी मूर्ति का रूप देता है, ठीक वैसे ही कोच बच्चों के भविष्य को आकार देता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षक पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ बच्चों को प्रशिक्षित करें, जिससे खेलों में उनकी भागीदारी और प्रदर्शन बेहतर हो सके। व्यास ने कहा कि जशपुर जिले में खेलों की अपार संभावनाएं हैं, और यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले एवं राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं।


कलेक्टर ने जशपुर के युवा धावक अनिमेष कुजूर का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर की दौड़ में केवल 10.18 सेकंड में पूरी कर देश का सबसे तेज धावक बनने का गौरव प्राप्त किया है। इचकेला की छात्राओं ने क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी एक पहचान बनाई है। व्यास ने कहा कि जिले के खिलाड़ी हॉकी, एथलेटिक्स, फुटबॉल और तीरंदाजी जैसे खेलों में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें जशपुर को खेल के क्षेत्र में देश के अग्रणी जिलों में शामिल करना है। इसके लिए शासन के तरफ से काफी प्रयास भी किए जा रहे हैं। जिले में खेलों के विकास के लिए खेल अधोसंरचना निर्माण के तहत पंडरापाठ में 20 करोड़ से अधिक की लागत से आर्चरी आकादमी, वूमेन क्रिकेट अकादमी, फुटबाल स्टेडियम का निर्माण, कुनकुरी में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स आदि का निर्माण प्रस्तावित है।
माण देशी फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रभात सिन्हा ने बताया की फाउंडेशन का प्रमुख उद्देश्य उभरते हुए खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार करना है। इसके लिए आधुनिक खेल ग्राउंड, बेहतर ट्रेनिंग, बेहतर कोचिंग स्टॉफ सहित सभी जरूरी सुविधाएं खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया की जिले में सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन, माण देशी फाउंडेशन की तरफ से जिले में 20 खेल ग्राउंड को तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा एवं विश्वास राव मस्के, प्रमुख कोच प्रवीण, कबड्डी कोच हनुमंत घोड़पड़े, ग्राउंड डिजाइनर दिव्या सिन्हा, एथेलेटिक्स कोच श्रीराम, खेल प्रशिक्षक प्रदीप चौरसिया सहित फाउंडेशन के कोच, अन्य सहयोगी और खेल प्रशिक्षक, शिक्षकगण मौजूद थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *