कलेक्टर ने की उर्वरक भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार क़ो क़ृषि,सहकारिता, विपणन सहित अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में खाद की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने समितियों में मांग अनुसार उर्वकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि विकासखंडवाऱ उर्वरक का लक्ष्य, भण्डारण एवं वितरण की रिपोर्ट तैयार करें और हर सप्ताह समितियों में मांग और वितरण की समीक्षा करें। उन्होंने किसानों क़ो गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध हो इसके लिए समितियों एवं क़ृषि सेवा केंद्रों का सतत निगरानी के निर्देश दिये।

बताया गया कि सहकारी समितियों में यूरिया 23495 मेट्रिक टन, डीएपी 7718 में. टन,एमओपी 2652 मे. टन, एसएसपी 6853 एवं एनपीके 7200मे. टन कुल 47918 मेट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण किया गया है।भण्डारित उर्वरक मे से अब तक 44579:मेट्रिक टन का वितरण किया गया है। वर्तमान में यूरिया की मांग ज्यादा है जिसे मांग अनुसार पूर्ति की जा रही है।डीएपी के विकल्प के रूप में आधा बोरी यूरिया, 3 बोरी एसएसपी एवं 20 किलोग्राम पोटाश का मिश्रण उपयोग करने किसानों क़ो सलाह दिया जा रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *