जशपुरनगर।। जिला जशपुर में डॉ. जी. एस. जात्रा (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी), डॉ. उदय भगत, जिला नोडल अधिकारी एवं श्री राजीव रंजन मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय गैर संचारी रोग रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम (NP-NCD) अंतर्गत दिनांक 21 जुलाई को MO/RMA का एवं दिनांक 22 एवं 23 जुलाई को CHO, RHO, UAAM Staff nurse, NCD JSA का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में NCD अंतर्गत इनरोलमेंट, स्क्रीनिंग, उपचार एवं फॉलो अप, आभा लिंकिंग के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चात्मक उन्मुखीकरण, MO पोर्टल, NCD Application, CHO Online मॉड्यूल तथा उसमें आ रही तकनीकी समस्या एवं अंतर के संबंध में समाधान एवं कारणों पर चर्चा कर निराकरण किया गया। उक्त प्रशिक्षण में राज्य स्तर से सुबोध धर शर्मा-राज्य सलाहकार NP-NCD, डॉ. उर्विन शाह-NCD Medical Officer WHO, श्री भूपेंद्र रावत-Senior Analyst HSTP, अतुल शुक्ला-सलाहकार WHO मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में जिला स्तर से डॉ. रूपा प्रधान- जिला सलाहकार एनसीडी, निरंजन प्रसाद गुप्ता-डीडीएम, राजीव प्रसाद- एफएलओ उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बेहतर उपलब्धि हासिल जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण उपरांत गुणवत्ता पूर्ण बेहतर एवं शत प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की गई। जिले में NCD कार्यक्रम के बेहतर एवं सुचारु संचालन के लिए सहयोग एवं सतत् मार्गदर्शन के लिए राज्य स्तरीय टीम, जिला एवं विकासखंड स्तरीय टीम, तथा मैदानी स्तरीय अमलों का आभार व्यक्त किया गया।