कलेक्टर ने अंकिरा प्राथमिक स्कूल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

ग्रामीणों की शिकायत पर अंकिरा के प्राचार्य सी एस पैंकरा को हटाने के निर्देश

शिक्षक अनुपस्थित बच्चों के पालकों से घर जाकर सम्पर्क करें और बच्चों को स्कूल आने के लिए करें प्रोत्साहित

जिन बच्चों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बना है उनका प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश

जशपुर/ कलेक्टर रोहित व्यास ने बुधवार को फरसाबहार विकास खंड के अंकिरा प्राथमिक स्कूल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया बच्चों के शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली। शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और पुस्तक वितरण की भी जानकारी ली इस अवसर पर एसडीएम फरसाबहार अमित श्रीवास्तव और शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देश दिए जो बच्चे स्कूल नहीं आते हैं उनके घर जाकर पालकों से सम्पर्क करके बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने अंकिरा प्राथमिक स्कूल का मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंकिरा के प्रायोगिक लेब को साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। और बच्चों को कीट का उपयोग करके प्रयोग विधि से पढ़ाने के लिए कहा है।

निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने कलेक्टर से अंकिरा के प्राचार्य सी.एस. पैंकरा की शिकायत की गई की प्राचार्य शराब सेवन करके आते हैं इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कलेक्टर ने लोगों की शिकायत को गंभीरता से लिया और प्राचार्य को स्कूल से हटाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्कूल की नियमित साफ सफाई जाले साफ करने के भी निर्देश दिए हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *