मैं करूँगी खुलासा, भ्रष्ट भूपेश के करीबी ने खरीदा है करोड़ों-करोड़ों रुपयों की एकड़ों-एकड़ों जमीन : राधिका खेरा

रायपुर। बीजेपी नेत्री राधिका खेरा ने एक और सनसनीखेज पोस्ट कर दी है, जिसमें लिखा गया है, ‘भ्रष्ट ठगेश की पाठशाला’ के लाड़ले विद्यार्थी ने मछली शहर- ज़िला जौनपुर, उत्तर प्रदेश में करोड़ों-करोड़ों रुपयों की एकड़ों-एकड़ों ज़मीन खरीदा है।

क्या ये शराब घोटाले का पैसा है ?

या महादेव ऐप का पैसा है ?

या कोयला खनन का पैसा है ?

बताओ कलेक्टर बताओ, नहीं तो मैं करूँगी खुलासा !!

यह भी पढ़े

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चक्काजाम के दौरान संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला और रायपुर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर सुशील आनंद शुक्ला और गिरीश दुबे ने कहा कि प्रदर्शन जल्दी शुरू करने को लेकर कुछ गलतफहमी हुई थी। इस विवाद में अब कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता और बीजेपी की राधिका खेड़ा कूद पड़ी हैं। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि जो रवैया शहर जिला अध्यक्ष के साथ किया गया है।

इससे भी बुरा बर्ताव मेरे साथ किया गया था। यही उंगली, और यही गाली-गलौज उन्होंने पहले भी झेली है। खेड़ा ने आगे कहा कि मेरे साथ जब दुर्व्यवहार हुआ था तब किसी कांग्रेसी ने मेरा साथ नहीं दिया, इसलिए आज ऐसा बर्ताव शहर जिला अध्यक्ष के साथ हुआ है। लेकिन न पहले सुशील आनंद शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई हुई थी न आज हुई है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *