गरियाबंद. मैनपुर ब्लॉक के अमलीपदर थाना अंतर्गत घूमरा पदर गांव का 26 वर्षीय युवक लोकेश सोरी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. लोकेश रायपुर के एक कपड़ा व्यापारी के यहां वाहन चालक के रूप में काम करता था. युवक के आत्मघाती कदम से मौके पर हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, लोकेश ने शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे अपने परिजनों को मैसेज कर बताया कि वह आज घर वापस लौट रहा है. लेकिन दिन ढलने तक वह घर नहीं पहुंचा. बाद में खबर आई कि वह कांकेर स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाया गया.
बताया जा रहा है कि व्यापारी के सभी स्टाफ कांकेर में लगे कपड़े के एक सेल में गए हुए थे. लोकेश होटल लेक व्यू के कमरे क्रमांक 213 में ठहरा हुआ था. उसने नहाने की बात कहकर अपने साथियों से होटल में रुकने की बात कही. लेकिन जब काफी देर तक वह सेल में नहीं पहुंचा और उसका फोन भी नहीं उठ रहा था, तो साथियों ने होटल मैनेजर से संपर्क किया.
मैनेजर जब कमरे में पहुंचा और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया, जहां लोकेश पंखे से लटका हुआ पाया गया. इस घटना की जानकारी जब कपड़ा व्यापारी ने परिजनों को दी तो गांव में मातम पसर गया.