नाबालिक को मॉडिफाईं बुलेट वाहन देकर चलवाने वाले पर तिल्दा पुलिस नें की कार्यवाही

तिल्दा नेवरा > थाना से मिली जानकारी अनुसार मोटर व्हिकल एक्ट के विभिन्न धारावो के तहत कार्यवाही करते हुवे कुल 6000 हजार रुपये का समन्स शुल्क वसूला गया दिन शुक्रवार दिनांक 18.07.25 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तिल्दा नेवरा पुलिस के द्वारा सडक दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिये लगातार कार्यवाही कर रही आज दिनांक को तिल्दा पुलिस पेट्रोलिंग के द्वारा एक व्यक्ति बुलेट वाहन को मॉडिफाईं साइलेंशर लगाकर तेज कर्कस आवाज के साथ बुलेट वाहन का चालन कर रहा था जिसे पेट्रोलिंग बल के द्वारा रुकवाकर नाम पता पूछने पर पिता को बुलाकर मोटर व्हिकल एक्ट की विभिन्न धारावो के तरह कार्यवाही करते हुवे 6000 रुपये का समन्स शुक्ल वसूला गया साथ हीं मॉडिफाईं साइलेंसर को जप्त किया गया
तिल्दा नेवरा पुलिस आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने ,तेज गति से वाहन नहीं चलाने, नाबालिकों को वाहन नहीं देने की अपिल की हैँ तिल्दा पुलिस के द्वारा भविष्य में भी कार्यवाही लगातार जारी रखेगी !

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *